ईएसआई के नाम हुई जमीन, अब सौ बेड के अस्पताल का रास्ता साफ

बरेली। वर्षों से बंद पड़ी जिले में आईटीआर फैक्ट्री की जमीन पर ईएसआई का 100 बेड का अस्पताल बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। शनिवार को अवकाश के बावजूद कमिश्नर ने आईटीआर की 18920 वर्ग मीटर जमीन ईएसआई के नाम कर दी। रविवार यानी आज ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा। पिछले महीने सौ बेड अस्पताल को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी। प्रदेश सरकार ने कमीशन की रिपोर्ट पर जमीन खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी थी। कई दिन से प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था। एक दिन पहले आईटीआर की जमीन पर रह रहे कर्मचारियों को शिफ्ट कर दिया गया था। पुराने आवास को बुलडोजर से तोड़ दिए गए थे। कमिश्नर ने शनिवार को अवकाश के बावजूद रजिस्ट्री कार्यालय को खुलवाया गया और दोपहर करीब ढाई बजे कमिश्नर और आईएसआई के अधिकारी रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद आईटीआर की जमीन ईएसआई के नाम ट्रांसफर कर दी गई। आईटीआर की जमीन करीब 63 करोड़ में खरीदी है। जिस पर चार करोड़ 33 लाख का स्टांप शुल्क दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।