इंस्पेक्टर के तबादले से स्मैक तस्करो ने ली राहत की सांस, शोरूमो को फिर से सजाया

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में तीन साल पूरे कर चुके इंस्पेक्टरों के तबादले गैर जनपद कर दिए गए है। रविवार को थाना फतेहगंज पश्चिमी के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पचौरी के जाते ही स्मैक तस्करों ने राहत की सांस ली है। तस्करों ने अपने-अपने शोरूमो को फिर से सजाना शुरू कर दिया है और सोमवार को कस्बे में तस्करों का दिखना शुरू हो गया है और धंधे में लिप्त हो गए है। तत्कालीन इंस्पेक्टर ने कस्बे मे स्मैक तस्करों को जेल भेजने व उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उनकी जड़ों को हिला दिया था। जिससे खौफ खाकर तस्करो ने जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश छोड़ कर चले गए थे। लेकिन सोमवार को कस्बे में तस्करों का आना शुरू हो गया है और कई तस्कर देखे भी गए। क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस ने इंस्पेक्टर के जाते ही राहत महसूस की है। अब देखना होगा कि आने वाला इंस्पेक्टर स्मैक तस्करों पर की गई पिछली कार्यवाही का अभियान जारी रखेगा या नहीं इसका फैसला तो इंस्पेक्टर के आने के बाद ही होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।