आरएन कालेज खेल मैदान में समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं नितिन आर्या के संचालन में हाजीपुर आर एन कॉलेज खेल मैदान में समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट 23 जून से 15 जुलाई तक का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के अवसर पर किया गया। समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि महान शिक्षाविद प्रखर राष्ट्रवादी विचारक भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य अपने रक्त से देश को सींचने वाले स्वतंत्रता सेनानी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भारत सरकार वित्त मंत्री बंगाल प्रान्त सबसे कम आयु के कुलपति कलकत्ता विश्वविद्यालय बंग भूमि की पावन धरती पर जन्मे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की साजिषपूर्ण हत्या 23 जून 1953 को जम्मू कश्मीर में हुई थी ।एक देश में दो विधान दो संविधान के प्रखर विरोधी डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान दिवस पर समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम क्रिकेट मैच सनराईजर क्रिकेट टीम कप्तान आर्यन एवं रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान मोहम्मद ताज की टीम के बीच खेला गया , जिसमें बेस्ट बॉलर 12 रन 3 पर तीन विकेट वीरेंद्र कुमार बेस्ट वैट्स मैन का खिताब ब्रिज मोहन को मिला ।आठ विकेट से सनराईजर क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की इस अवसर पर जिला प्रभारी अभय सिंह , मनोज कुमार जायसवाल, विक्रम कुमार, राहुल कुमार ,शिव कुमार राम , सोनू कुमार सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं दर्शक आर्यन कॉलेज हाजीपुर खेल मैदान में उपस्थित थे ।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।