नहर मे पानी छोड़ने के लिए किसान हुए आंदोलित

कुशीनगर- एक तरफ जहाँ सरकार किसानों की हितैषी बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ दुदही विकासखण्ड के हजारों किसान नहर में पानी नहीं होने से बहुत परेशान हैं। वर्तमान समय मे कुछ किसान अपने खेतों की रोपाई के लिए धान की नर्सरी तैयार कर रहे हैं तो कुछ ने रोपाई भी प्रारंभ कर दिये है जिसके लिए, उन्हें काफी मात्रा में पानी की आवश्यकता है। क्षेत्र के ग्रामसभा बसंत भारती, पाण्डेयपट्टी, जंगल शंकरपुर एवं खिरियाँ आदि गाँवों से होकर जाने वाली खिरियाँ माइनर में पानी नहीं आने से किसान बहुत आक्रोशित एवं आंदोलित हैं। जिसको लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने मछरियाँ बसंत भारती से होकर जाने वाली खिरियाँ माइनर के पूल पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सिर्फ वादे करती है। लेकिन यहाँ जमीनी हकीकत कुछ और है। कई माइनर ऐसे है जिसकी अभी सफाई तक नहीं हुई। मौसम की मार झेल रहे किसानों ने विभागीय अधिकारियों के कार्यशैली पर आवाज उठाते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ पैसे के भूखे हैं। वक्त पर काम करना नहीं जानते। प्रदर्शन के दौरान उपेंद्र यादव, अब्बास अली मंसूरी, ब्रह्मा यादव, वीरेश कुमार वर्मा, अनिल यादव, मु. तैयब, भोला यादव, वशिष्ट यादव, जावेद आलम, बृजेश कुमार यादव, सुभाष यादव, अजय, संदीप, रविंद्र, दीपक, रामाज्ञा, सुरेश एवं दिनेश सहित दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
– अंतिम विकल्प न्यूज के लिए जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।