आमने-सामने की भिड़ंत में हुई युवक की मौत

अमेठी- (तिलोई) थाना क्षेत्र मोहनगज के अन्तर्गत मोहनगज बहादुर मार्ग पर दुबे का पुरबा मजरे कूरा गाव के नजदीक दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिडन्त में एक बाईक सवार की मृत्यु हो गई | दूसरे बाईक सवार की स्थिति काफी गम्भीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है | बताते चले कि मृतक की गाडी पर बैठा ब्यकित भी गभ्भीर रुप से घायल हो गया, जिसकी भी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है, दोनो गाडियो की भिडंत इतनी जोरदार थी कि जानवर चरा रही सडक के किनारे बैठी संगीता और प्रीती चेतरा बुर्जग निवासी भी चपेट मे आने के कारण गम्भीर रुप से घायल हो गई | सभी घायलो को तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डाक्टरों ने राममनोहर गौतम निवासी निजाम पाकर कोतवाली जायस को मृत धोषित कर दिया, बताते चले कि राममनोहर गौतम पुत्र बिशेषर उर्म 25 बर्ष अपने मोटर साईकिल से प़ात: 9 बजे अपने घर से अपनी ससुराल चेतरा बुजर्ग अपनी पत्नी व बच्चों से मिलने आ रहा था तो गाड़ी पर पीछे अपने ही गांव निवासी केशव रैदास को बैठा लिया जैसे ही गाड़ी दुबे के पुरवा के पास पहुंची ही थी कि सामने से अपाची गाडी लेकर मुकीम पुत्र नियाज उर्म 35 वर्ष निवासी मटेरवा किसी काम से जायस जा रहे थे | मोहनगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिह को तत्काल मिली सूचना पर घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक सवाथ्य केन्द्र तिलोई भेजा | अस्पताल में तैनात डाक्टरो ने कोतवाली जायस निवासी राम मनोहर को मृत धोषित कर दिया | मोहनगंज पुलिस लाश को कब्जे मे लेकर कार्यवाही मे जुट गयी है, दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर ससुराल वालो व पत्नी गुडिया उर्म 22 बर्ष तथा अनुज दो वर्षीय सहित ससुराल वालो का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है |

सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।