आजादी के बाद गांव में पहुंची बिजली तो खिल उठे चेहरे

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- आजादी के बाद आज तक कई सरकारें आई और गई किंतु क्षेत्र के गांव कुलछा में आज तक अंधेरे का साम्राज्य कायम रहा। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर हर गांव हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना के तहत मीरगंज विधायक डॉ0डी0सी0 वर्मा के अथक प्रयास के बाद आज ग्राम कुलछा में बिजली सप्लाई शुरू हुई तो ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई इस दौरान ग्रामीणों ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्युतीकरण का उद्घाटन मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा जी ने किया। ग्राम प्रधान पति देशराज सिंह ने विधायक श्री वर्मा जी को बुके देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने कहा कि तीन बार के विधायक ने विगत 15 वर्षों में जितने काम नहीं कराए उससे कई गुना अधिक कार्य विगत डेढ़ वर्ष में ही माननीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा जी ने मीरगंज में करा दिए हैं। उन्होंने बताया क्षेत्र के कई गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है और जो बहुत कम गाँव शेष रह गए हैं उनमें बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी गांव अंधेरे में नहीं रहेगा। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा जी ने कहा कि भले ही आधी रोटी खाए किंतु अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं, अब आपको ढिबरी की रोशनी में नहीं पढ़ना होगा। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री वर्मा जी, एसडीओ वाईएस चौहान तथा ग्राम प्रधान श्रीमती कमलेश कुमारी ने ग्रामीणों को विद्युत मीटर व कनेक्शन भी वितरित किए। संचालन सुनील शर्मा ने किया। ओमेंद्र चौहान, गौरव मिश्रा, हर पाल गिरी, छत्रपाल सिंह, नेतराम वर्मा आदि मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।