आओ कुछ करें संस्था 20 असहायों को रोज दे रही है राशन और कोरोना से बचाव के लिए कर रही है जागरूक

आगरा – थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला किशनलाल मैं एक स्टूडेंट ग्रुप जिसका नाम आओ कुछ करें है। वह विभिन्न प्रकार से लोगों की मदद करता है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था तथा अभी की स्थिति के अनुसार जो महामारी संपूर्ण विश्व को घेरे हुए हैं उसके चलते हुए भारत में भी समस्याएं उभर कर आई हैं जिसमें बहुत सारी संस्थाएं अपना सहयोग कर रही हैं उसी सहयोग में आओ कुछ करें संस्था भी पूर्ण रूप से समर्पित है आओ कुछ करें संस्था के द्वारा प्रतिदिन 20 परिवारों को 5 किलो आटा 2 किलो चावल तथा 1 किलो दाल पैकेट बंद राशन के रूप में दिया जा रहा है यह एक छोटी सी पहल एक परिवार की मुस्कान का कारण बन रही है तथा उन दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने में मदद कर रही है तथा लोगों के बीच जागरूकता का काम भी किया जा रहा है जिसमें लोगों को घरों में रहने की हिदायत तथा कोरोना के लक्षणों के साथ-साथ उनके निवारण के लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।