आखिर कोरोना से कैसे हो बचाव जब अस्पतालों के बाहर ही जुटी रहती है भारी भीड़

*जिला प्रशासन की सख्ती का नही हो रहा असर।

मुजफ्फरनगर – जी हाँ जनपद मु0 नगर में कोरोना वायरस से आखिर लोग कैसे बचें जब जिला अस्पतालों के बाहर भी हर समय हर व्यक्ति की लगी रहती है बे वजह भारी भीड़,
यहां जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों की सख्ती का असर होता शायद दिखाई नही दे पा रहा है जबकि अस्पताल में एक पुलिस चौकी भी है जिस पर हर समय पुलिस रहती है तैनात लेकिन बावजूद इसके लोगों की भीड़ हर समय यहां देखने को मिल जाएँगी।

यहां तक की चाय पानी की दुकान चलाने वाले भी इन लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में भी नही करते जागरूक।उन्हें तो सिर्फ पैसा कमाने की लगी रहती है होड़ ,

बता दें जिला अस्पताल में इन दिनों हर तरह के मरीजों को लाने ले जाने का लगा रहता है ताँता लेकिन लोग हैं की सुधरने का नाम नही ले पा रहे है ,
यहीं नही हर सड़क पर बे वजह बाइकों पर भी खुले आम लोग इधर से उधर घूमते देखें जा सकते है जिन्हें शायद अब पुलिस भी रोकने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है ।
रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *