आई श्रीदेवल माँ की पंच दिवसीय देवियां दर्शन यात्रा

बाड़मेर/राजस्थान- आई श्रीदेवल माँ का पंच दिवसीय देविया दर्शन यात्रा अपने भक्तों के साथ जूनागढ़ से प्रारम्भ होगी यह जानकारी देते हुए चारण समाज बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने बताया कि पच्चीस अगस्त को गढ़ गिरनार से देशनोक करणी माता मंदिर श्रीदेवल बाईसा माई भक्तों के साथ देशनोक की पंच दिवसीय देवियां दर्शन यात्रा भक्तों के बड़े लवाजमे के साथ करणीजी के पद पूजन के लिए आएंगी।

चारण ने बताया कि राजस्थान में चारण देवी द्वारा इस तरह की पहली यात्रा के दौरान भादरेस गांव में महात्मा इशरदासजी के जन्म स्थली का दर्शन करेंगे और रात्रि जागरण तेमडेराई मंदिर में आवड़ माता के दर्शनों के बाद करेंगे। वहां से भादरियाराय, गडियाला धाम, बीकानेर और रात्रि जागरण देशनोक मंदिर में होगा। पंच दिवसीय यात्रा के दौरान आईश्री देवल बाईसा के दर्शन एवं पूजन हेतु देशनोक पधारेंगे।

जूनागढ़ से पच्चीस अगस्त को निकलने वाली इस यात्रा में आईश्री देवल बाईसा राजकोट, मोरबी ,सामखियारी, लकड़िया सुइगाम होती हुई सुहागी गांव बाड़मेर जिले में रात्रि जागरण कार्यक्रम ओर विश्राम के बाद में छब्बीस अगस्त को सात्ता, चौहटन,महात्मा इशरदासजी चारण छात्रावास बाड़मेर, दानजी की होदी,भादरेस,सुरा, दुदाबेरी, बलेवा,हरसाणी, झनकली, सांगड,कोडा – रामा होते हुए मातेश्वरी तेमडे राय दर्शन करके रात्रि जागरण विश्राम करेगी।

सत्ताईस अगस्त को तेमडेराय से जैसलमेर जिला मुख्यालय होते हुए भादरिया राय ,गडियाला धाम बीकानेर से देशनोक शाम पांच बजे पधारेंगे।देशनोक में माताजी आई श्री करणी मंदिर में पूजा-अर्चना और संध्या आरती के बाद में रात्रि जागरण ओर विश्राम करेगी।अठ्ठाइस अगस्त को देशनोक से रवाना होकर रास्ते में नोखा ,जोधपुर ,बासनी ,सिरोही होते हुए पालनपुर में रात्रि जागरण ओर विश्राम करेगी। उनतीस अगस्त को पालनपुर से बहुचराजी माता के दर्शन करके वापस बलियावड र्गिरनार पधारेंगे।

– राजस्थान से राजू चारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।