अल्ताफ़ क़ुरैशी जमीयतुल क़ुरैश की राष्ट्रीय युवा इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

  • कुरैश समाज को नयी दिशा देने का कार्य करुंगा-अल्ताफ कुरैशी

नई दिल्ली -क़ुरैशी समाज के सामाजिक संघठन आल इंडिया जमीयुल क़ुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सिराजुद्दीन क़ुरैशी साहब ने समाज के युवा अधिवक्ता जनाब अल्ताफ़ क़ुरैशी को आल इंडिया जमीयतुल क़ुरैश की राष्ट्रीय युवा इकाई का अध्यक्ष बनाया है । जनाब अल्ताफ़ क़ुरैशी मप्र युवा इकाई में दो बार अध्यक्ष चुने गए थे। समाज के प्रदेश प्रवक्ता मो इकराम क़ुरैशी ने बताया है कि ये पहला मौका है कि मप्र से किसी को समाज की राष्ट्रीय इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। इस नियुक्ति पर अधिवक्ता अल्ताफ़ क़ुरैशी ने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन क़ुरैशी और तंज़ीम के तमाम वरिष्ठ जनो का आभार प्रकट किया है।
कुरैश समाज के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व राज्यपाल मो. अज़ीज़ क़ुरैशी, प्रदेशाध्यक्ष मो. हनीफ क़ुरैशी, मो. असलम क़ुरैशी , मो.नफीस क़ुरैशी भोपाल, हाजी इब्राहिम क़ुरैशी इंदौर , हाजी यूसुफ क़ुरैशी लखनऊ ,मो.कलाम क़ुरैशी झांसी, सेराज अहमद कुरैशी(पत्रकार) गोरखपुर, अब्दुल मज़ीद क़ुरैशी मलकपुर ,निसार क़ुरैशी अमरावती , फ़ज़ल हक़ क़ुरैशी अकोला ,हाजी रहमान नागपुर ,ए के कुरैशी शाहगंज( जौनपुर), हाजी मो.शरीफ क़ुरैशी पटना , मो.अख़लाक़ क़ुरैशी नालंदा , मुनव्वर क़ुरैशी , हाजी शकील क़ुरैशी अधिवक्ता पुणे, इक़बाल क़ुरैशी बेलिम अहमदाबाद, राष्ट्रीय महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर अजमेर, मो.साबीर क़ुरैशी , मुनीर क़ुरैशी हैदराबाद, मुजीब क़ुरैशी धार , पम्मा क़ुरैशी सागर , पार्षद मुसलीन क़ुरैशी दमोह, कमाल कुरैशी कटिहार, हारून क़ुरैशी नीमच, एड. शफी क़ुरैशी उज्जैन , आफ़ताब आलम क़ुरैशी रतलाम, गम्मू पहलवान क़ुरैशी , असलम क़ुरैशी इंदौर मुजीब क़ुरैशी महुँ , गामा सेठ क़ुरैशी , पत्रकार रईस क़ुरैशी बुरहानपुर, जमील क़ुरैशी हरदा, महमूद क़ुरैशी सिवनी , अफसर क़ुरैशी छिंदवाड़ा , अमीन क़ुरैशी , शाक़िर क़ुरैशी जबलपुर, अफ़ज़ल क़ुरैशी खरगोन , डॉ. फयाज क़ुरैशी, पार्षद गुड्डू क़ुरैशी जावरा, याक़ूब क़ुरैशी देवास , हाजी रईस क़ुरैशी सीहोर, सहित खंडवा के शेख नसीर क़ुरैशी, हाजी शकील क़ुरैशी, एड. नफीस क़ुरैशी , तहसीन अहमद क़ुरैशी , बाबा भाई अज़ीम हाशिम ,पार्षद इक़बाल पहलवान , कमर कुरैशी गोरखपुर, मो.यूसुफ क़ुरैशी. सहित अनेको लोगो बधाई दी है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।