अलविदा जुमे की नमाज आज नगर की जमा मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई

शेरकोट/बिजनौर- रमजानुल मुबारक के महीने के आखिरी जुमे अलविदा जुमे की नमाज आज नगर की जमा मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। आज अलविदा जुमे को मुस्लिम मुहल्लों और मस्जिदों में सुबह से ही भारी रौनक रही। सभी मुस्लिमों ने रोजा रखकर कर व नए नए वस्त्र पहनकर अलविदा जुमे की नमाज अदा की। जहां पुरुषों ने मस्जिदों में वहीं महिलाओं ने घरों पर अलविदा जुमे की नमाज अदा की। जामा मस्जिद में नमाजो की भारी भीड़ रही। मस्जिद व मस्जिद के सामने हजारो नमाजियों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की। नमाज शहर इमाम मौलाना रफीक ने आपसी भाईचारा कायम रहने, मिलजुल के सभी त्यौहार मनाने, मुल्क व कौम की तरक्की होने आदि के दुआओं के साथ अदा कराई। नमाज से पहले उन्होंने अपनी तकरीर में रमजान के आखिरी असरे के बारे में नमाजे को विस्तार से बताया। उन्होंने पाबंदी के साथ पांचों वक्त की नमाज पढ़ने, कलाम ए की तिलावत करने, मस्जिदों में एतिकाफ मे बैठकर खुदा की इबादत करने तथा जकात फितरा समय से अदा करने को जरूरी बताया। नगर की मोती वाली मस्जिद में मस्जिद के इमाम मौलाना रफीक ने अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई। नमाज में सैकड़ों नमाजियों ने शिरकत फरमाई। इस मौके पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा पेयजल व सफाई तथा पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई।
– रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।