अलग- अलग परिस्थितियों में आग लगने से छात्रा सहित तीन की मौत

आजमगढ़ – अलग-अगल गावों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी छात्रा सहित तीन की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलस जाने पर दो और युवतियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शहर से सटे सम्मोपुर गांव निवासिनी 17 वर्षीया बीए की छात्रासुषमा पुत्री राजाराम दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों के आग के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की शाम को उसकी मौत हो गई। नगर कोतवाली के मोजरापुर गांव निवासिनी 13 वर्षीया इंदूबाला पुत्री किन्नू यादव रविवार को सुबह आग के चपेट में आने से झुलस गई थी। रविवार की देर शाम को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं जहानागंज थाने के गंभीरबन गांव निवासी 78 वर्षीय रामनयन सिंह पुत्र स्व.रामकेर सिंह 26 मई को आग के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए थे। सोमवार को सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।दूसरी तरफ जहानागंज थाने के कोढ़वा गांव निवासिनी 18 वर्षीया शशिकला पुत्री बृजभान रविवार की रात में संदिग्ध परिस्थितयों में आग के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने रविवार की रात लगभग 11 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुबारकपुर थाने के इब्राहिमपुर गांव निवासिनी 23 वर्षीया अज्जमा सिद्दीकी पुत्री सलमान अहमद भी सोमवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। इसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।