अयोध्या में रामजन्म भूमि के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

आजमगढ़- अयोध्या में रामजन्म भूमि के संबंध में सर्वाेच्च न्यायालय का फैसला आने वाला है। इसके परिप्रेक्ष्य में जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए मंगलवार को तहसील सगड़ी के सभागार में डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने पुलिस के अधिकारियों व एसपीओ के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि थाना जीयनपुर, महराजगंज, रौनापार एवं बिलरियागंज के प्रबुद्ध नागरिक को एसपीओ बनाया गया है। उन्होंने एसपीओ से आह्वान किया कि रामजन्म भूमि पर सर्वाेच्च न्यायालय का फैसला आने वाला है। इसके दृष्टिगत आप सभी अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में आमजन को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के प्रति जागरूक करें। कहा कि आपके क्षेत्र में कोई अफवाह फैला रहा है तो उसकी सूचना संबंधित थानों पर तुरंत उपलब्ध कराएं। आप सभी लोग पुलिस के अधिकारियों का पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की व्यवस्था जनता के गर्भ से ही उत्पन्न है। पुलिस एवं प्रशासन तो उसमें मात्र सहयोग करती है। यदि समाज के अंदर लोगों को सम्मान और खराब लोगों को दंडित किया जाए तो समाज एक आदर्श स्थिति में पहुंच जाएगा।इस अवसर पर एसडीएम रावेंद्र सिंह, सीओ सिद्धार्थ तोमर, एसएचओ सगड़ी सहित सभी एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकारी) थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।