अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पत्नी रत्ना पाठक शाह का कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवां पहुंचने पर स्वागत

आजमगढ़ – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह शुक्रवार की शाम मशहूर शायर व फिल्म गीतकार कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवां पहुंचे। जहाँ कैफ़ी पुत्र व सिने फोटोग्राफर बाबा आजमी सहित ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लादते हुए उनकी आरती उतारी। इस दौरान शबाना आज़मी के चर्चित नारों ‘कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा, नया जमाना आएगा’ से फतेह मंजिल परिसर गूंज उठा। गौरतलब है की शबाना आज़मी की प्रेरणा से कैफ़ी के पुत्र बाबा आज़मी पैतृक गांव मेजवां में पिछले कई दिनों से मी-रक्सम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जिसमें विशेष भूमिका निभाने के लिए सिने फोटोग्राफर बाबा आजमी ने नसीरुद्दीन शाह को आमंत्रित किया है। नसीरुद्दीन आगामी 12 फरवरी तक गांव में प्रवास के दौरान मेजवां गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में होने वाली शूटिंग में भूमिका निभाएंगे। उनके आने की सूचना पर पहले से ही काफी संख्या में ग्रामीण फतेह मंजिल पर इंतजार कर रहे थे। आने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके जितेंद्र हरि पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, मुकेश सिंह , राजेश यादव, नैयर रजा, रविन्द्र कश्यप, सीताराम, गोपाल, सुवेदी, हसरत हुसैन, इनायत, रामफेर, अनिरुद्ध थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।