अपहरण की सूचना देने आये ग्रामीण रह गये दंग जब पता चला कि वह 25 हजार का इनामी है

वांटेड अपराधी , कथित अपहर्ता 25 हजार का इनामी निकला
यूपी की एटीएस(एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) की टीम गिरफ्तार कर ले गई राहुल को

बिहार/मझौलिया- पुलिस को उस समय चैन की सांस मिली जब कथित अपहरण वांटेड इनामी अपराधी का पटाक्षेप हो गया।रात भर थाना में सैकड़ो की संख्या में हुजूम लगाये ग्रामीण उस समय अवाक रह गये जब प्रक्षिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने यह खुलासा किया कि राहुल यादव का अपहरण नही हुआ है बल्कि यूपी पुलिस की ए .टी .एस टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।क्योंकि उसपर 25 हजार का इनाम यूपी पुलिस द्वारा रखा गया था ।उन्होंने बताया कि राहुल यादव पर यूपी के दारागंज थाना में संगीन अपराध के मामले में कांड संख्या 91/17 भी दर्ज है।इस बाबत उसके विरुद्ध कुर्की जप्ती की कार्यवाई की जा चुकी है।इधर परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुये मझौलिया थाना में एक आवेदन दिया गया था जिसके आलोक में मझौलिया पुलिस अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 205/21 दर्ज की है।इधर कथित अपहरण को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने थाना पर प्रदर्शन भी किया।बताते है कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुये प्रक्षिक्षु डीएसपी अमित कुमार पु. नि. अशोक कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पासवान चौक पर पहुच मामले की गहन छानबीन की तथा हर संभव ठिकानों पर छापेमारी भी की।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।