अपर पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ चलाया आपरेशन आल आउट

कोंच (जालौन) – प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के आदेश पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मार्कंडेस्वार तिराहा से पैदल आपरेशन आल आउट के तहत मार्च कर खूब छापेमारी की सबसे पहले अपर पुलिस अधीक्षक का काफिला मार्कंडेस्वर से शुरू हुआ जहां उन्होंने रोड पर दौड़ रहीं चार पहिया और दो पहिया बाहन चालकों से कागजात मांगे और मुख्य मार्ग पर होटलों और ढाबों और शराब के ठेको पर जाकर गहन जांच पड़ताल की और कई अराजक तत्वों से पूंछ तांछ कर घर जाने को कहा इस आल आउट अभियान में स्टेट बैंक के पास भारी भीड़ देखकर उन्होंने वहां खड़े कई लोगो से जानकारी हांसिल की और हिदायत दी कि फालतू चौराहों पर न खड़े हों और अपना जो भी काम है करके घर जाएँ भगत सिंह नगर स्थित खेड़ा चोराहा पर एक चार पहिया बाहन को देखकर उसकी तलाशी ली गयी तो उस बाहन में शराब के कई क्वाटर पानी की बोतले नमकीन के पैकैट और मुर्गे का मीट देख उस बाहन को कोतवाली भेज दिया इस आलआउट अभियान में कस्बे के कई जगहों पर जबरजस्त छापेमारी देख लोग यहां वहां भागते नजर आये अभियान में कई बाइकें भी पकड़ में आयीं है जिन्हें कोतवाली भेजा गया है इस सम्बन्ध नें अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी ने बताया कि अभियान जा मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा के लिये चलाया गया जिसमें पुलिस ने भारोसा दिलाया कि पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा कोतवाल बिनोद कुमार मिश्रा एस एस आई दिलीप कुमार वर्मा खेड़ा चोकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह सुरही चोकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह सागर चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार दरोगा राम कुमार सिंह चौहान दरोगा योगेश पाठक दरोगा जीतेन्द्र कुमार दरोगा कमल नारायण हेड मुंशी मुहम्मद आजाद सिपाही श्याम चौधरी अजीत सिंह अवनीश यादव गजेन्द्र सिंह सतेंद्र कुमार जाट अमित कुमार पंकज कुमार आनद तिवारी वलवीर सिंह राज कुमार शेव बरन सिंह गौरब यादव बबलू कुमार सादाब खान सद्दाम हुसेन जंडेल सिंह सूरज सिंह प्रदीप पाल लोचन सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मोजद रहे।

अभिषेक कुशवाहा जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।