अनिश्चितकाल पर धरना देने को मजबूर होंगे भाकियू असली

सम्भल- भाकियू असली की मासिक पंचायत कोतवाली सम्भल क्षेत्र के शहीद भगत सिंह पार्क में संपन्न हुई ।जिस में चौ संजीव सिंह ने बोलते हुए कहा कि किसान नरेशपाल सिंह की लॉकअप से निकल कर भाजपा नेता द्वारा कराई गयी पिटाई पर रोष व्यक्त किया और नरेशपाल की तहरीर पर भाजपा नेता पर रिपोर्ट दर्ज नही करने और अवैध खनन नही रोकने पर 29 अक्टूबर से पुलिस उपाधीक्षक कार्यलय पर अनिशिचत कालीन धरना दिए जाने की चेतावनी दी। पंचायत में किसानो ने कहा कि सत्ताधारी दल के लोग थाने चला रहे है जो बड़े शर्म की बात है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा इस मौके पर अवैध खनन पर तुरन्त रोक लगाने व गन्ना भुगतान व चीनी मिले भी शीध्र चलाने की मांग पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से चौ संजीव गांधी,चौ महीपाल सिंह,जयवीर सिंह,दलवीर सिंह,मौ अनीस,राजवीर सिंह,मंगल सेन,भरे,मुनेश यादव,कल्यान सिंह,आदि मौजूद रहे।

-सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।