अधिकमास मेले की तैयारी को लेकर एसडीएम ने लिया स्थलो का जायजा

वाराणसी/जंसा -काशी में हर तीसरे वर्ष लगने वाला पुरुषोत्तम मास(मलमास) पंचक्रोशी तीर्थ यात्रा 15 मई से शुरू हो रहा है।जिसमे देश के कोने कोने से लोग पूण्य की प्राप्ति के लिए आते हैं।तीर्थ पड़ाव स्थल रामेश्वर सहित अन्य पड़ाव स्थल पर यात्रियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है।सोमवार को एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह मय राजस्व कर्मियो समेत तीसरे पड़ाव रामेश्वर तीर्थ धाम पहुंचे।रामेश्वर महादेव मन्दिर में मत्था टेककर मन्दिर,घाट,धर्मशाला,बने शौचालयो सहित तीर्थ यात्रियों के ठहराव स्थल का अवलोकन किया।डॉ0 आरके सिंह (प्रभारी)मन्दिर पुजारी अन्नू तिवारी पूर्व प्रधान व पत्रकार केएल पथिक ने यात्रियों के सुविधार्थ अवगत कराया कि मेले से पूर्व जिला पंचायत व ग्राम पंचायत से साफ सफाई,पूर्व की भांति प्रकाश की समुचित व्यवस्था,पेयजल के लिए हैंडपम्प की रिबोर व जल निगम से टैंकर लगाने,पार्किंग की सुविधा व बाई पास निर्माण सहित सुरक्षा व्यवस्था व ग्राम पंचायत स्तर पर एक पूर्व की भांति स्थानीय समिति बनाने की जानकारी दी।ग्रामीणों ने अस्पताल के पास सुलभ शौचालय निर्माण की मांग की।इंस्पेक्टर जंसा हेमन्त सिंह,चौकी प्रभारी रामेश्वर श्याम बिहारी राम ने सुरक्षा के वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी दी। स्थानीय स्तर पर बबलू पाण्डेय,आदर्श,सुनील सिंह,शिवशंकर सिंह,टोनी सिंह,रामराज पाण्डेय,मन्नू लाल,छोटेलाल व चिंटू पाण्डेय ने मेले सम्बंधी जानकारी दी।एसडीएम श्री सिंह ने भीमचण्डी तीर्थ धाम में धर्मशाला के समीप बने निर्माण पर नाराजगी जताई और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।

संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।