शिक्षामित्रों को नहीं मिला दो माह से मानदेय, भुखमरी की कगार पर पहुंचे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को दो माह से मानदेय नही मिला है। इससे वह आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले मानदेय की ग्रांट जारी कराने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा को सौंपा। इसके अलावा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को भी पत्र भेजकर मानदेय की ग्रांट जारी करने की मांग की है। विधायक ने मानदेय की ग्रांट को जारी कराने का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रभारी कपिल यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते शिक्षामित्रों को दो माह से मानदेय नही मिला है। जिसके चलते शिक्षामित्र भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। वह अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कर्जा लेकर काम चला रहे है। शिक्षामित्रों में रोष और आक्रोश व्याप्त है। आगे बताया कि मानदेय भुगतान को लेकर बीएसए से बात हुई तो उन्होंने जिले में ग्रांट न होने का हवाला दिया। बीएसए ने ग्रांट आने पर भुगतान की बात कही है। मानदेय का भुगतान न होने से शिक्षामित्रों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस मामले में शिक्षामित्रों ने मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा को मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन व महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर मानदेय की ग्रांट जारी करने की मांग की है। जिससे शिक्षामित्रों को दो माह का मानदेय मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों मे जिला प्रभारी कपिल यादव, दौलत राम, मोहम्मद युनुस अंसारी, घनश्याम दास, शिवलाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।