अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश: विभिन्न जनपदों से चोरी हुए 8 वाहनों सहित 3 शातिर गिरफ्तार

भदोही- पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु सीओ भदोही श्री भूषण वर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व कोतवाली भदोही पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए, जनपद भदोही/मिर्ज़ापुर/व वाराणसी से चोरी गए 08 वाहनों को बरामद करते हुए 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग भदोही ,मिर्ज़ापुर व वाराणसी जनपदों में वाहन चोरी के उद्देश्य से घूमते रहते है ,मौका पाते ही मास्टर चाभी का उपयोग कर वाहन लेकर फरार हो जाते है ,इसमें से होंडा ड्रीम योगा जो बारात से चुराए थे तथा पल्सर बाइक ज्ञानपुर पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास के सामने से रात्रि में चुराये थे। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का नाम पता
1-गोविंदा यादव पुत्र संतलाल यादव
निवासी- चकशिखारी थाना-ज्ञानपुर भदोही
2- शुभम उर्फ लाडला गिरी पुत्र- शंकर गिरी,
निवासी- हीरापट्टी, थाना-सुरेरी जौनपुर
3- विष्णु राजभर पुत्र- द्वारिका राजभर
निवासी- हीरापट्टी, थाना-सुरेरी जौनपुर हैं।
वही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले टीम में क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक
सचिन कुमार झा, अनिरुद्ध सिंह,सर्वेश राय, राधेश्याम कुशवाहा, नरेंद्र सिंह,
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कांत राय,एसआई अजय कुमार मिश्र मय हमराह शामिल थे।

रिपोर्ट:-रत्नेश कुमार दुबे भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।