होली पर हुए विवाद में दो लोगों को किया गिरफ्तार ! अन्य 9 के विरुद्ध कार्यवाही

रुड़की/ भगवानपुर – दिल्ली देहरादून राजमार्ग परस्थित करौंदी गांव में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि नौ लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। उधर गांव में एहतियात के तौर पर रविवार को भी पुलिस बल तैनात रहा।क्षेत्र के करौंदी गांव में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के लोगों में बवाल हो गया था। जिसमें जमकर ईंट-पत्थर भी चले थे। बवाल में 6 लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने पीड़ित घायलों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने रविवार को मामले के दो आरोपियों कोहिरासत में ले लिया और उनका चालान कर दिया। साथ ही नौ लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में भी कार्रवाई की गई है। उधर गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। रविवार को गांव की निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात रहा।थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद दो आरोपियों साकिब और अजीमको हिरासत में ले उनका चालान किया गया है। साथ ही 9 लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई भी की गई है। उधर गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। लेकिन गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाद पैदा करनेऔर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना पुलिस की क्षेत्र के कुछ नेताओं पर निगरानी है ।जिस में मुख्य रुप से शाहपुर गांव के दो और खुब्बनपुर गांव के एक नेता पर पुलिस की सख्तनिगरानी बनी हुई है। इनके बारे में सूचना मिल रही है कि यह करौंदी गांव के कुछ लोगों के संपर्क में है। इसीलिए इन पर निगरानी की जा रही है।
रिपोर्ट – फिरोज खान,रुड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।