हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश का झंडा जलाकर जताया विरोध

बरेली। बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध मे शनिवार को हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया। शहर के डीडीपुरम चौराहे पर बांग्लादेश के झंडे को आग लगाकर विरोध जताया। बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। नाथ नगरी सुरक्षा समूह की अगुवाई मे बड़ी संख्या में लोग डीडीपुरम के शहीद चौक पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लदेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। मंदिरों में आगजनी तोड़फोड़ की जा रही है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। दुकानों में लूटपाट की जा रही है। केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से मुद्दे को उठाने की मांग की। बोले, हिंदू समाज पर अत्याचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा। बांग्लादेश से जो हिंदू पलायन कर भारत की शरण मे आ रहे है। उनको नागरिकता देने की मांग की। इस मौके पर गुलशन आनंद, दुर्गेश गुप्ता, परम केसरवानी, नीरज मलिक, राजीव सिंह, नितेश कपूर, संजीव साहनी, सतीश चंद्र अग्रवाल और परविंदर मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *