सेडवा को नई नगर पालिका बनाने के साथ ही चौहटन नगरपालिका को धरातल पर उतारने की मांग : आदू राम मेघवाल

राजस्थान/बाड़मेर- चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने राजस्थान विधानसभा की अनुदान की मांग संख्या उन्चालिस नगरीय विकास एवं आवासन तथा मांग संख्या चालीस स्वायत शासन पर अपने विचार प्रकट करते हुए चौहटन नगरपालिका से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। विधायक मेघवाल ने अपने विचार प्रकट करते हुए सर्वप्रथम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट की बजट घोषणा 2024-25 में विधानसभा क्षेत्र चौहटन की आम जनता की अति महत्वपूर्ण जायज मांग के अनुसार चौहटन ग्राम पंचायत को नगरपालिका में क्रमोन्नत किया जो की सीमावर्ती क्षेत्र के लिए बेहतर उपहार है ।

विधायक मेघवाल ने नगरपालिका चौहटन सम्बंधित अपनी बात रखते हुए बताया कि नवगठित नगरपालिका चौहटन में अनेक सी मूलभूत आवश्यकताओं भौतिक एवं मानवीय संसाधनों को अति आवश्यकता है इस हेतु सर्वप्रथम नवगठित नगरपालिका चौहटन का स्थायी कार्यालय अतिशीघ्र खोला जाए तथा साथ ही संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अतिशीघ्र नियुक्ति की जाएं जिससे राजकीय व लोकहितकारी कार्यो का सुचारू रूप से संपादन किया जा सकें।

विधायक मेघवाल ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि नगरपालिका चौहटन में बाजार की मुख्य सड़कों एवं नालियों के निर्माण हेतु सुनियोजित योजना निर्मित की जाएं तथा आवश्यकतानुसार सड़को का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य करवाया जाएं और विधायक मेघवाल ने बताया कि चौहटन के सम्पूर्ण बाजार में वर्षा ऋतु या बारिश के दौरान बरसाती जल के निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ न होने के कारण आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिये विधायक ने स्वायत शासन मंत्री से मांग करते हुए कहा कि जल भराव के इस भयंकर समस्या से निजात पाने के लिए बरसाती जल के निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके ।

विधायक मेघवाल ने बताया कि चौहटन नगरपालिका क्षेत्र पौराणिक एवं महाभारत कालीन अति प्राचीन है जहां अरावली पर्वत श्रृंखला के समान ही बड़े- बड़े पहाड़ है बारिश के दौरान इन पहाड़ो से सर्वाधिक मात्रा में वर्षा ढलान की ओर गति करता है इस हेतु वर्षा जल सरक्षण एवं संवर्धन हेतु एनिकोट के निर्माण की अति आवश्यकता है और नगरपालिका चौहटन में अव्यवस्थित तरीके से कचरा व गंदगी के कारण अनेको परेशानियां उत्पन्न हो रही है कचरे व गंदगी की परेशानी के निस्तारण के लिए कचरा संग्रहण व परिवहन की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए व बेहतरीन स्वस्थता व सफाई व्यवस्था के लिए स्थायी सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए ताकि समय समय पर अवलोकन कार्य करवाया जाए ।

विधायक मेघवाल ने कहा कि नगरपालिका चौहटन में बिजली, पानी, यातायात आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ की जाए ताकि आमजन को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके और चौहटन नगरपालिका क्षेत्र में बाजार की सड़कों व गलियों में जंगली सुअरों व आवारा पशुओं का बहुत आतंक है इससे निजात पाने के लिए सुदृढ़ व्यवस्था की जाए और नगरपालिका चौहटन के लिए आधुनिक सुविधाओं युक्त पार्क स्थापित किया जाएं या पार्क विकसित किया जाएं जिससे क्षेत्र ने सौंदर्यीकरण व्यवस्था सुदृढ़ हो सके साथ ही नगरपालिका चौहटन में मुख्य बाजार में रोड लाइट का सुचारू रुप से संचालन किया जाए साथ ही आए दिन बढ़ रही चोरी डकैती, लूटमार जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी व्यवस्थित रूप से संचालित किए जाए ताकि आमजन को बेहतर व्यवस्था मिल सके । इसके साथ ही विधायक मेघवाल ने सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर सेड़वा ग्राम पंचायत को नगरपालिका घोषित करने की मांग भी रखी ताकि सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुचारू रूप से बेहतर सुविधा मिल सके ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *