राजस्थान/बाड़मेर- नगर परिषद बाड़मेर द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई ओर जिला प्रशासन के तत्वाधान में परिषद द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया इसके साथ यूनिटी में राष्ट्रीय एकता के लिये छात्र-छात्राओं ने मानव श्रंखला भी बनाई।
आयुक्त श्रवण सिंह राजावत ने बताया कि, सरदार वल्लभभाई पटेल ने सैकड़ो रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता को सशक्त किया, इसलिए उन्हें सही मायनों में “भारत का लौह पुरुष” कहा जाता है।
कार्यक्रम में शपथ नगर परिषद सचिव अभिषेक शर्मा द्वारा कराई गई।इस अवसर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी स्वरूप शर्मा, अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती, नगर नियोजक मोहित शर्मा सहित परिषद के सभी अधिकारी,कर्मचारी सहित सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
– राजस्थान से राजूचारण
