सरदार पटेल की जयंती पर मेधावियों और बुजुर्गों का सम्मान

बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को कुर्मी क्षत्रिय सभा ने ब्रह्मपुरा स्थित सरदार पटेल स्मारक छात्रावास में भव्य कार्यक्रम का आयोजन समाज के मेधावी छात्रों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव याद रखा जाएगा। समाज को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, विधायक डॉ. एमपी आर्य, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गंगवार (वीरू), अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर सरदार पटेल स्मारिका का विमोचन किया गया। कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार ने बताया कि संगठन समाज के उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। समारोह के दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल के 20, यूपी बोर्ड हाईस्कूल के 23, विश्वविद्यालय स्तरीय 19, सीबीएसई इंटर के 10 और यूपी बोर्ड इंटर के चार मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के चार छात्रों को पांच-पांच हजार का नकद राशि दी। वहीं 20 सुपर सीनियर सिटीजन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *