सपा छात्र सभा ने युवाओं को जोड़ने के लिए लगाया मतदाता शिविर, जुटे छात्र छात्राये

बरेली। समाजवादी पार्टी के अनुसांगिक संगठन छात्र सभा के तत्वावधान में बरेली कॉलेज बरेली मे हर बूथ पर यूथ अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 वर्ष से ऊपर मतदाताओं को जोड़ने के लिए शिविर लगाया गया। इस अवसर पर नवीन मतदाताओं व समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। पहले दिन 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सैकड़ो छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गए। जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि बरेली कॉलेज के अलावा अन्य महाविद्यालयों में भी शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर 26 नवंबर से 29 नवंबर का चलेगा। प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा। इसके अलावा समाजवादी छात्र सभा ने मतदाता फार्म ऑनलाइन भरने के लिए बारकोड भी शिविर में रखा गया है। इस बार कोड को स्कैन करने पर ऑनलाइन फॉर्म लिंक खुल जाता है। इस अभियान मे नए छात्रों को समाजवादी छात्रसभा की सदस्यता अभियान के जोड़ने का भी कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रशांत यादव, अनमोल यादव, सुशील, अमरीश, दीपक यादव, पवन वर्मा, ऋषभ यादव, नरेंद्र यादव, गौरव प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।