वृहद रोजगार मेले मे 895 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, विधायक ने किया शुभारंभ

बरेली। गुरुवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं एएनए, बरेली के संयुक्त तत्वाधान कालेज मे एएनए इस्टीट्यूट, रामपुर रोड पर एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले की अध्यक्षता चेयरमैन संजय आनंद एवं वाइस चैयरमैन राहुल एएनए इस्टीट्यूट ने की गई। मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक मीरगंज डा. डी.सी.वर्मा ने फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस वृहद रोजगार मेले मे कुल 21 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1740 अभ्यार्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया। जिसके सापेक्ष विभिन्न कम्पनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का योग्यातानुसार साक्षात्कार लेकर 895 अभ्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया। जिसमें 176 अभ्यार्थी उ.प्र कौशल विकास मिशन के है। रोजगार मेले को सफल बनाने मे जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश का विशेष मार्गदर्शन रहा। बरेली के प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा. ईश कक्कड़ के साथ डा. विनीत अग्रवाल डा मुस्तकिम अब्दुल्ला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम मे प्रभारी सहायक निदेशक सेवायोजन बरेली मण्डल बरेली रामवीर सिंह, एके राणा संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिक्षु.) रामप्रकाश, प्रभारी सहायक निदेशक (सेवायोजन), क्षे.से.का. बरेली तथा ए.एन.ए इस्टीट्यूट, बरेली, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।