वृद्ध की हत्या करने के बाद हाथ बांधकर शव पेड़ पर लटकाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या की पुष्टि

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव खमरिया आजमपुर मे गन्ने के खेत में बुजुर्ग की गला दबा कर हत्या कर दी गई और शव पेड़ पर फंदे से लटका दिया। बुजुर्ग के दोनों हाथ बंधे हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हुई। सूचना मिलने पर सीओ एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। घंटों बाद शव की शिनाख्त खमरिया आजमपुर निवासी बाबू सिंह (72) के रूप मे हुई। मीरगंज के गांव खमरिया आजमपुर निवासी महावीर सिंह शनिवार सुबह अपने खेत मे गए। उन्होंने गन्ने के खेत में पेड़ से संदिग्ध हालत में वृद्ध का लटका शव देखा। शव कई दिन पुराना होने से मृतक का चेहरा काला पड़ गया था। उन्होंने गांव लौट कर प्रधान को सूचना दी। प्रधान ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर एसओे प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंच गए। मृतक का शव तहमद के फंदे से लटका था। उसके हाथ आगे की ओर रस्सी से बंधे थे और पैर जमीन पर थे। जिससे लगा कि घटना कई दिनों पहले घटित कर यहां पर शव लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। सूचना पर सीओ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घंटों बाद हुई शिनाख्त शव की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया गांव कि कुलदीप सिंह ने मृतक की शिनाख्त अपने पिता 73 वर्षीय बाबू सिंह के रूप मे की है। शव कई दिन पुराना है। कई दिनों से गायब थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बाबू सिंह चार दिनों से गायब थे। गांव के लोगों ने उनको पांच दिन पहले देखने का दावा किया है। मृतक का एक मकान मीरगंज कस्बे मे है लेकिन वे अक्सर गांव मे ही रहते थे। करीब डेढ़ माह पूर्व उन्होंने अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराया था। ग्रामीणों ने बताया वे कभी-कभी गांव से गायब हो जाते थे। सीओ अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारोपियों तक पहुंच कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। मामले में अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *