कोंच(जालौन) आने वाली श्री रामनवमी और राम जवारे को लेकर एक बैठक प्रसिद्ध रामलला मंदिर गांधी नगर में हुई इस बैठक में शोभायात्रा और राम जवारे को लेकर रामकाज से जुड़े भक्तो को कार्यक्रम की अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई इस बैठक में सर्वप्रथम संरक्षक मण्डल में विनोद अग्निहोत्री अजय रावत अजय गुप्ता नवनीत गुप्ता(कल्लू)मिथलेश गुप्ता (पिंकू)गुड्डू सराफ सभासद श्रीकांत तिवारी और सुधीर सोनी रहेंगे व्यवस्था मण्डल में अमित मोदी अर्पित वाजपेयी शिवराम चौरसिया निखिल सोनी निखिल गुप्ता अमन पटवा दीपक प्रजापति और रामजी अग्रवाल रहेंगे राम जवारे कमेटी आयोजक मण्डल में शैलेष सोनी आकाश बुधौलिया आशुतोष रावत सुशील दूरवार रामराजा निरंजन सूर्यदीप सोनी रहीस यादव नीरज यागयिक रहेंगे जनसम्पर्क प्रमुख मण्डल में आनंद सोनी महेन्द्र झा टिंकू मधुर गर्ग अनुराग यादब अभिषेक अग्रवाल(गोलू) विभोर सिरोठिया पुनीत पटवा अमित तिवारी दौलत यादव प्रांशु हिंगवासिया अभिनव वाजपेयी आँचल गुप्ता दीपक राठौर मुकेश सोनी गगन झा और सुमित कुशबाहा रहेंगे मीडिया प्रभारी के रूप में राहुल बाबू अग्रवाल सुमित व्यास शशिकांत मिश्रा नरेन्द्र विश्वकर्मा दीपक गर्ग आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है इस कार्यकर्म को लेकर जानकारी देते हुए पुरषोत्तम तोमर और अभिषेक अग्रवाल(गोलू) ने बताया कि इस सम्बंध में कार्यक्रम विस्तृत करने के लिए पन्द्रह मार्च शाम चार बजे चन्द्रकुआ स्थित भूतेश्वर मंदिर में बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रूपरेखा बनाई जायगी।
अभिषेक कुशवाहा जालौन