कानपुर-कानपुर के बर्रा 8 में विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली सांस्क्रतिक ठंग से भारत माता की जय के नारों के साथ जय श्री राम के नारों से शुरुवात हुई। रैली में लगभग 100 बाइको ने हिस्सा लेकर इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाया। इस रामनवमी के दिन बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य केवल क्षेत्र के लोगो को भारतीय संस्कृति व भारतीय त्योहार के प्रति जागरूक करना था। इस रैली में युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली को सफल बनाया। युवाओ का कहना है कि संदीप ठाकुर जो कि क्षेत्र के जागरूक नागरिक होने के साथ एक अधिवक्ता है के मार्गदर्शन से रैली का आयोजन किया गया है।
इस कानपुर के ऐतिहासिक कार्यक्रम में बीजेपी नेता संदीप ठाकुर (एडवोकेट), प्रभाकर पांडेय , अजय ठाकुर , विजय ठाकुर , छोटू पंडित, अमन राजपूत , बड़े ठाकुर, मानस, शिवम , विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत