बरेली – महिला ने ससुराल पक्ष पर मार पीट का अराेप लगाया है। मामला थाना बारादरी की खुशबू नाम की महिला का है जिस की शादी आमिर अली पुत्र ताहिर अली बारादरी से हुई थी शादी के 3 साल बाद भी खुशबू को संतान न होने के कारण पति अमीर की माँ द्वारा ताना मारा जाता था व आमिर की दूसरी शादी कर दूंगी तू हमारे वंश को आगे नहीं बढा सकती लगातार पीड़ित कर खुशबू से अपने परिवार सें पैसा मांगने की डिमांड करते रहे खुशबू की मां बेटी की चाहत में ससुराल पक्ष को पैसा देते रही इसी बीच आमिर के परिवार वालों ने आमिर की शादी दूसरी जगह कर दी इधर खुशबू की मां द्वारा खुशबू का इलाज बड़े अस्पताल में कराया इसके बाद खुशबू को चार साल बाद बेटी हुई बेटी को लेकर भी ससुरालयों द्वारा लगातार उत्पीड़ित करते रहे पति की दूसरी शादी का पता लगने पर भी खुशबू ने अपने पति का साथ नहीं छोड़ा दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया जिसके मुकदमे का निस्तारण करने के नाम पर खुशबू से अपनी मां से पैसे लाने को कहा और नेपाल में मकान खरीदने की खुशबू से बात रखी। खुशबू ने अपने परिवार को छोड़ने से इनकार किया ससुराल पक्ष द्वारा उसकी हत्या करने के प्रयास से उस पर चाकू से हमला किया खुशबू की चीख पुकार से पड़ोस के लोगों ने आकर खुशबू को बचाया जिससे खुशबू गंभीर चोटे भी हैं उपचार के लिए जिला अस्पताल बरेली भर्ती कराया महिला खुशबू की तरफ से घटना की रिपोर्ट थाना बारादरी में आमिर उसके परिजनों पर गंभीर धाराओं में पंजीकृत की गई पीड़ित महिला खुशबू का कहना है मेरा पति आमिर अपराधी श्रेणी का व्यक्ति है थाना बारादरी में इस पर आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं अब महिला ने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
– बरेली से तकी रज़ा