सहारनपुर- छुटमलपुर थाना फतेहपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारपुर के दिशा निर्देश पर कस्बा छुटमलपुर प्रभारी तेज तर्रार एस आई राधेश्याम ने स्कूली छात्रा पर कमेन्ट करते हुए एक रोमियो को पकड़कर शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया और थाने लाकर महिला कांस्टेबल संतोष देवी ने हिदायत दी। की दोबारा एसी हरकत करते पकड़े गये तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। परिजनों बुलाने के बाद एस आई राधेश्याम ने दोबारा गलत हरकत न करने की शर्त पर छोडा एक बात तो तय है कि अगर इस तरह की घटनाओं पर ध्यान रखा जाये तो कोई भी बडी घटना नही होगी। महिलाओं का सम्मान होगा।
– तसलीम अहमद,हरिद्वार