भृमण के बाद विसर्जित किये गए गजानन: भक्ति भाव से ओतप्रोत दिखे श्रद्धालु

पूंछ/झांसी- कस्वा पूँछ समेत क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के दिन युवा समितियों द्वारा गणेश प्रतिमा चौक एवं मुहहल्लो में अस्थाई रूप से स्थापित कर एक सप्ताह तक विधिवित पूजन आरती कर रात्रि के समय भजनों एवं विभिन्न धार्मिक कार्य क्रमो के साथ अनुष्ठान किया गया इसके साथ ही शुबह ओर शाम विघ्नविनाशक की आरती में स्थानीय महिला पुरुषो की भारी भीड़ एकत्रित होती थी

आज विषर्जन के समय पूजा पंडालो से प्रतिमा को हवन के बाद नगर भृमण के लिए निकाला गया जिसमें विभिन्न झांकिया सजाई गई गाजे वाजो की धुनों पर थिरकते लोग रंग और गुलाल के साथ गणपति को विदाई दी इस दौरान मुख्य रूप से बाजार मुहल्ला से रामकुमार बलबीर सत्यम यादव जितेंद्र यादव संजीब सरदार मुकेश महावीर हरि पप्पु कल्लू बकेविहारी सोम राजा । मण्डी मुहल्ला से परशुराम तिबारी दीपकराम दीपक भूपेंद्र शिवम सविता । सुभाष नगर से सचिन सतेंद्र साहू अभिषेख कपिल साहू सुनील यादव बीरेंद्र रवि सोनी रामबाबू वैभव बलदाऊ भारद्वाज मुहल्ला से जयदेव साकेत सेठ आनन्द गोस्वामी जीतू साहू नरेश शिवम धर्मेन्द्र अंकित संदीप रोहित सोनी मोनू । सोनी मुहल्ला से जयप्रकाश ऋतिक विनोद अबधेश वेदान्त सचिन कुरेल सोम कार्तिक आदि मौजूद रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *