बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपाइयों ने सभी मोर्चों व मण्डल पदाधिकारियों के साथ शक्तिकेन्द्र सयोंजक की बैठक कर चुनाव जीतने के लिए 16 घण्टे काम करने पर जोर दिया। लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा सयोंजक राजकुमार शर्मा ने त्रिलोक चंद्र डिग्री कालेज मे फतेहगंज पश्चिमी एवं मीरगंज मण्डल के सभी मोर्चो, पदाधिकारियों एवं सयोंजक के साथ बैठक कर कहा कि लोकसभा चुनाव एक्टिव मोड़ पर है। आगामी चार अप्रैल को मीरगंज विधानसभा का बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना है इसलिए शक्तिकेन्द्र सयोंजक व बूथ अध्यक्ष गांव मे पन्ना प्रमुख से सम्पर्क कर सभी को पन्ना पहुंचा दे। जिससे वह हर पन्ना प्रमुख बोटर से सम्पर्क कर सके। सभी मोर्चो के अध्यक्ष 11 लोगों की टीम बनाकर सम्पर्क करना शुरू कर दें। सभी लोग मोटरसाइकिल एवं कारों की लिस्ट बनाकर तैयार रखे। वही मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि मीरगंज विधान सभा मे 84 प्रतिशत वोट मिले थे। अब हम 90 प्रतिशत वोट लेकर रहेंगे। इस बार मुस्लिम वोट भी हमे वोट देने को तैयार है। बैठक में मीरगंज विधानसभा प्रभारी विनय शर्मा, सयोंजक भगवान सिंह, मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, तेजपाल फौजी, सौरभ पाठक, नरोत्तम मौर्य, संजीव शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, अमोध सिंह, मंजू कोरी, मिथलेश कश्यप, गुड्डी सिंह दोनों मण्डलों के पदाधिकारी शक्तिकेन्द्र सयोंजक व प्रभारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव