अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों मे तीन लोगों की मौत, भोजीपुरा मे ट्रक की टक्कर से कार सवार की गई जान

भोजीपुरा, बरेली। जनपद मे अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीन शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शनिवार को थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे बड़े बाईपास पर ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे मे कार सवार सुनील सिंह निवासी सैनिक बस्ती संजय नगर बरेली की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सीओ हाईवे और प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम खुलवाया। जेब से मिले आधार कार्ड की मदद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद परिवार मे होली की खुशियां मातम मे तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि कार और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी पहुंच गए। होली से पहले हुए हादसे ने सुनील सिंह के परिवार की खुशियां छीन ली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता रामनिवास भाटी ने बताया कि मृतक सुनील दो बेटों में छोटा था और दिल्ली में रहकर आनलाइन कोचिंग पढ़ाता था। होली पर त्योहार मनाने घर आया था। वह बहेड़ी मे किसी दोस्त के घर जा रहा था। रास्ते मे हादसा हो गया। वही दूसरा हादसा कासगंज शहर के कोतवाली के मोहल्ला गंजूलवाला निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार की बरेली मे सड़क हादसे मे मौत हो गई। कासगंज से आए विजय के बड़े भाई अनिल ने बताया कि तीन दिन पहले विजय हरिद्वार जाने की बात कहकर घर से निकला था। शुक्रवार की देर रात बारादरी थाना पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि हादसे मे आपका भाई बरेली के सेटेलाइट स्टैंड पर घायल हो गया है। पुलिस ने विजय को जिला अस्पताल मे भर्ती कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग बरेली चले आए। मृतक की मां सरला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। विजय सात भाई और तीन बहनों में छठे नंबर का था। वह पिता के साथ सराफा की दुकान पर काम करता था। वही तीसरा हादसा शेरगढ़ इलाके मे ट्रैक्टर खेत के पास गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक विजय सिंह की मौत हो गई। बताया गया कि विजय सिंह ट्रैक्टर लेकर घर जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे की खबर मिलते ही विजय के परिवार में चीत्कार मच गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।