भक्तों के जयकारों व घंटा घड़ियाल की कर्णभेदी आवाजों से गूंजमान है मां के मंदिर व पांडाल

फतेहपुर – जनपद के के नगरी य व ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था, भक्ति और समर्पण के भाव के साथ स्थापित देवी पंडालों व मंदिरों में भक्तों द्वारा दर्शन व पूजन का सुबह से देर रात तक सिलसिला जारी। पंडालों व देवी मंदिरों में होने वाली सुबह शाम की आरती में शामिल बड़ी तादाद में मां के भक्तों ने आरती दौरान शंख, घंटा, घड़ियाल से गूंजती सुरम्य नाद के बीच जय माता के गगनभेदी जयकारों से पूरे वातावरण में सुगंधित धूपो की सुगंध से पूरा जनपद भक्तिमय है। मंदिरों में धूप हवन की खुशबू से फिजाएं महक रही हैं। इसी क्रम में आज अमौली विकासखंड के बुढ़वा रोड आजमपुर गढ़वा में मां दुर्गा के स्वरूप मां महागौरी का अद्भुत श्रृंगार कर विशाल पंडाल सजाया गया है। जिसमें नवयुवक छात्र संघ कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त सुबह और शाम की आरती में सम्मिलित हो रहे है। इसी तरह जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सैकापुर में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी नव युवक कमेटी के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हुए शारदीय नवरात्रि में रात और दिन पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम जारी रखे है। जहां मां जगत जननी जगदम्बा जी का स्तुतिगान कर समाज और देश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं। इसी तरह जहानाबाद कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देवी पंडालों पर भक्ति मय वातावरण के बीच शारदीय नवरात्रि को भक्ति भाव के साथ मना रहे हैं। जहां अनेक प्रकार के भक्ति जागरण कार्यक्रम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।