31 अक्टूबर तक शीतगृहों से करें आलू निकासी- सीडीओ

बरेली। सब्जियों के राजा कहे जाने वाले आलू के बाजार में निरंतर बढ़ रहे भाव तथा आलू उत्पादक किसानों को बीज के आलू की जरूरत के मद्देनजर शासन ने 31 अक्टूबर तक शीतगृहों से आलू निकासी की राजाज्ञा जारी कर दी है। इससे आलू के भाव पर अंकुश लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता मे उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं के अनुमोदन हेतु बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रॉप मोर क्रॉप), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME), जनपद के शीतगृहों में भण्डारित आलू निकासी में तेजी लाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी शीतगृह संचालको को निर्देशित किया कि आलू की शत प्रतिशत निकासी 31 अक्टूबर तक पूर्ण करा ले। जिससे कृषकों को उचित दाम मिल सके। बैठक में उपायुक्त उधोग ऋषि रंजन गोयल, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ विनोद यादव, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता मित्र सेन वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्स विभा लोहानी, डॉ बीके सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ एमके पांडेय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, प्रगतिशील कृषक तथा सभी कोल्ड स्टोरेज संचालक मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।