प्री-बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्रा से छेड़खानी व खींचकर ले जाने की कोशिश

भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र से इंटर की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। सोमवार को प्री-बोर्ड की परीक्षा देने जा रही छात्रा को रास्ते में शोहदे ने घेर लिया। उसे खेत मे खींचकर ले जाने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर शोहदा भाग गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कालेज स्टाफ की पुलिस से तीखी बहस हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 6थाना शेरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा भोजीपुरा क्षेत्र में स्थित कॉलेज में इंटर में पढ़ती है। छात्रा सोमवार को प्री-बोर्ड की परीक्षा देने के लिए साइकिल से कॉलेज जा रही थी। कॉलेज से 250 मीटर पहले धौंराटांडा ईदगाह के निकट कोहरे में चेहरे पर रूमाल बांधकर आए शोहदे ने उसे रोक लिया। आरोप है कि शोहदे ने छेड़खानी की और उसे पॉपुलर के खेत में खींचकर ले जाने की कोशिश की। छात्रा ने पॉपुलर के पेड़ को दोनों हाथों से कसकर पकड़ लिया और शोर मचा दिया। खींचतान में पेड़ से टकराने से छात्रा के माथे में गुम चोट लग गई। शोर मचाने पर शोहदा छात्रा को छोड़कर मौके से फरार हो गया। छात्रा ने मोबाइल फोन से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना परिजन गांव के प्रधान सोमपाल को लेकर मौके पर पहुंचे। प्रधानाचार्य ने घटना की सूचना डायल 112 व चौकी धौंराटांडा पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज संजय सिंह व भोजीपुरा थाने से अपराध निरीक्षक श्रवण कुमार यादव, एसएसआई तेजपाल सिंह फोर्स को लेकर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज स्टाफ और पुलिस के बीच घटना को लेकर तीखी कहासुनी हुई। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात शोहदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *