बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बीओबी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी पर बायोमैट्रिक मशीन मे अंगूठा लगवाकर खाते से रूपये गायब करने का आरोप लगाया है। युवक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के साथ थाने मे तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी हीरालाल ने बताया कि मेरे पिता लेखराज का खाता बैंक ऑफ बडौदा में संचालित है। जिसका ग्राहक सेवा केन्द्र पुलिस चौकी के बराबर मे संचालित है। 30 सितंबर को लगभग 11 बजे मेरे बुजुर्ग पिता ने आधार कार्ड से दो हजार रुपये अगूठा लगाकर निकाले थे। जिसमे ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी ने पांच हजार रुपये निकाल लिए। पांच हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया था तब ज्ञात हुआ जालसाजी से रुपये निकाल लिए है। बुजुर्ग के पुत्र हीरालाल ने ग्राहक सेवा केंद्र प्रभारी के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के साथ ही थाने मे तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव