हरदोई।लखनऊ रोड आईडीबीआई बैंक के सामने उस समय बड़ा हादसा हुआ जिस समय एक मजदूर खंबे पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था तभी अचानक सप्लाई आने से हरिश्चंद्र पुत्र राजा बॉक्स 40 रडेना हबीबपुर थाना बिलग्राम हरदोई की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि यह सारा काम ठेके में नीरज गुप्ता के अंडर किया जा रहा था नीरज गुप्ता का कहना है कि हमने सुबह इस बात की सूचना लिखित में बिजली विभाग को दे दी थी सवाल ये उठता है की बिजली विभाग को लिखित में सूचना दी दिए जाने के बावजूद लाइन में बिजली सप्लाई किसने छोड़ी
लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट