बिहार /मझौलिया- हरपुर गढ़वा पंचायत अंतर्गत बरवा से बथना जाने वाली मुख्य सड़क में पुलिया के बह जाने से ग्रामीणों को लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूरी फेर कर अपने गंतव्य स्थान को जाना पड़ रहा है ।समाजसेवी अली असगर ने बताया कि वर्ष 2020 की बाढ़ में इस मार्ग स्थित एक पुलिया बाढ़ के पानी में बह गया। फिर इसकी पुनरावृति 2021 के बाढ़ के पानी में देखने को मिला। इस मार्ग में स्थित एकमात्र पुल भी बाढ़ का भेंट चढ़ गया। जिसके कारण तिरवाह क्षेत्र के ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिला पार्षद शेख भोला पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद,खैराती अमीन , सरपंच पति फिरोज साह आदि ने प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करते हुए । अविलंब क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराने की गुहार लगाई है।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट