रामगोपाल यादव का दावा यूपी में सपा बना रही है रणनीति,40 से 50 सीट पर सिमट जाएगी बीजेपी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा 2022 विधानसभा चुनाव की रणनीति बना रही है. हमारा कांग्रेस व बसपा से कोई गठबंधन नहीं होगा. बाकी दलों से विचार किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि हमारा लक्ष्य 300 प्लस सीटें है और बीजेपी 40 से 50 सीट पर सिमट जाएगी.

रामगोपाल यादव ने बताया कि ”हमारे पूरे परिवार ने कोरोना का टीका लिया हुआ है. हमारे लोग जाकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. इस पर राजनीति की बात नहीं है. हम लोग फ़ोटो में यकीन नहीं रखते.” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ”आज पूरे उत्तर प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त है. देश में भी टीकाकरण का यही हाल है. अमेरिका ने अपनी जनसंख्या का 70% टीका लगा लिया है और भारत में यह 10% के आसपास है.”

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का केस सामने आने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि ”चुनाव नजदीक आ रहा है, यही सब अब होगा. बीजेपी ने काम तो किया नहीं अब कुछ निर्दोष पकड़े जाएंगे.” उन्होंने कहा कि ”जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी हमारे जीते हुए लोगों को खूब पैसों का लालच दे के अपने साथ ले कर जा रही है. हम तो पैसा दे नहीं पा रहे हैं लिहाजा बीजेपी को जनता ने नकार दिया तो अब पैसों का खेल कर रही है.”

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी की बैठक पर कहा कि ”बीजेपी चुनाव की तैयारी की बैठक नहीं मान मनव्वल की बैठक चल रही है. उत्तर प्रदेश को एक ऐसा सीएम मिला जिसने अधिकारियों की छोड़ किसी की नहीं सुनी. सीएम ने अपनी पार्टी के लोगों की भी नहीं सुनी. कुछ अधिकारी जो गड़बड़ कर रहे हैं सबको हम देख रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।