बाड़मेर/राजस्थान- राज्य में सरकार कोई भी हो लेकिन बाड़मेर जिले में हमारे मेवाराम जैन से आगे बढकर कोई नहीं है,सबको मालूम है कि आमजन के चहेते मेवाराम जैन पर निर्भर करता है और बाड़मेर जिले में पिछले दो दशकों से लेकर दिनोदिन जो विकास आप लोग देख रहे हैं यह सब मेवाराम जैन की ही देन है जैन साहब हमेशा विजय प्राप्त करने वाले पलड़े में ही बेठे है लेकिन हमारे जीवन में हार जीत ज्यादातर आपके सामने है कभी कभार छोटा मोटा उतार चढ़ाव आता रहता है लेकिन सब कुछ ऊपर वाले पर निर्भर करता है आज भी वन पर्यावरण मंत्री बनकर आपके सामने शहर के सबसे पुराने विधालय की खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह में शामिल होकर हमारे राज्य के युवा खिलाडियों का हौसला अफ़ज़ाई कर उनका मान सम्मान कर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ ।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पैसठवी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पुलिस कोतवाली के सामने शहर की सबसे पुरानी विधालय में आयोजित किया गया था ओर विधालय प्रशासन द्वारा अपने विधालय में अध्ययनरत विधार्थियो को अध्ययन के दौरान कुछ कठिनाइयों की मांग करने पर उनके समाधान करने का बाड़मेर विधायक ओर वन एवं पर्यावरण मंत्री ने विश्वास दिलाया कि अशोक गहलोत तक बाड़मेर जिले के विधार्थियो की जायज़ माग का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में भागीदारी निभाने वाले सैकड़ों विधार्थियो को शिल्ड, प्रशस्ति पत्र सहित अन्य खेलकूद सामग्री देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधालय प्रशासन सहित सैकड़ों लोगों की मोजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
– राजस्थान से राजूचारण