कैंट, बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे बहू के बुलावे पर आए बेटे के ससुराल वालों ने बेटी की सास और ननद पर जानलेवा हमला कर दिया। ननद को चोटी पकड़ कर घसीसते हुए बाहर ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिये। किसी तरह शर्मशार हुई युवती ने अपनी जान बचाई। पीड़ित ने बहू, उसकी मां, भाई तथा 5 अज्ञात समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के लाल फाटक स्थित रामेश्वर धाम कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक रविन्द्र पाल ने बताया कि उनका बेटा पुष्पेंद्र नेवी मे विशाखापट्टनम मे तैनात है। उन्होंने पुष्पेंद्र का विवाह 4 मई 2023 को थाना कैंट के लालफाटक के तिरुपति विहार कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह की पुत्री रीना से किया था। आरोप है कि बहू रीना शादी के बाद से ही ससुराल वालों को दहेज उत्पीड़न आदि के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी। 19 अक्टूबर को सुबह रविंद्र पाल घर पर नही थे। बेटी पूजा यादव घर मे फोन पर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान रीना बेटी पूजा से झगड़ने लगी। विवाद बढ़ने पर बहू ने फोन करके अपनी मां रामवती, भाई अजय तथा पांच अज्ञात लोगों को फोन करके बुला लिया। बहू रीना तथा सभी लोग एक राय होकर उनकी पत्नी तथा बेटी के साथ मारपीट करने लगे। अजय तो बेटी की चोटी पकड़ कर खींचते हुए बाहर ले गया और बाहर ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए। लड़की ने किसी प्रकार घर मे भाग कर जान बचाई। सारी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई। रविंद्र पाल की तहरीर पर कैंट पुलिस ने उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव
