मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे किसानों की शिकायत पर एसडीएम आलोक कुमार ने शुक्रवार को बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति का निरीक्षण किया। समिति गेट पर ताला लटका मिला। उन्होंने कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को पत्र भेजा है। एसडीएम ने बताया कि किसानों ने शिकायत की थी कि बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति के सचिव के उपस्थित न होने के कारण गेट पर ताला लटका हुआ है। जिससे किसानों को खाद यूरिया आदि क्रय करने मे असुविधा हो रही है। इस पर एसडीएम ने शाम 4 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान समिति केन्द्र बंद मिला। सचिव भी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा कि सचिव का अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति घोर लापरवाही है।।
बरेली से कपिल यादव
