नवाबगंज, देवरनिया, फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर, मीरगंज, बरेली। गुरुवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व भाईदूज जिले मे उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही बाजारों मे रौनक दिखाई दी। बहनों ने अपने भाइयों के लिए पूजन सामग्री, नारियल, गोला, मिठाई और उपहारों की खरीदारी में जमकर खर्च किया। नवाबगंज में बहनों ने शुभमुहूर्त में भाइयों का तिलक किया, आरती उतारी और दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार और मिठाई देकर खुशी जताई। पूरे कस्बे में दिनभर जश्न का माहौल रहा। मिठाइयों, आतिशबाजी और हंसी-खुशी से बाजार गुलजार रहे। हर गली-मोहल्ले में भाईदूज का उल्लास और पारिवारिक स्नेह का नजारा दिखाई दिया। देवरनियां मे भाई दूज वाले दिन बहने अपने भाइयों को तिलक लगाकर हाथ में मौली बाँधकर मिठाई खिलाकर नारियल दिया और भाइयों द्वारा भी अपनी बहनों को समर्थ के अनुसार उपहार भेंट किए। मान्यता है कि यमराज और यमुना के स्नेह से जुड़े इस पर्व का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि यमराज ने अपनी बहन यमुना के आग्रह पर इस दिन व्रत रखने और पूजन करने वालों को अकाल मृत्यु के भय से मुक्त रहने का वरदान दिया था। तभी से यह पर्व भाई दूज के रूप मे मनाया जाने लगा। वही फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मे भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को सुबह से ही बहनें अपने भाइयों के घर पहुंची और विधि-विधान से तिलक कर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनका स्नेह जताया। बाजार में रौनक छाई रही और मिठाई व फलों की दुकानों पर दिनभर भारी भीड़ रही। भाई दूज के अवसर पर कस्बे में आपसी प्रेम और भाईचारे की झलक देखने को मिली। वही फतेहगंज पूर्वी में दूर दराज से आकर बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और ईश्वर से लंबी आयु की कामना की। इस मौके पर भाइयों ने भी अपनी-अपनी बहनों के लिए श्रद्धा अनुसार उपहार दिए। शेरगढ़ क्षेत्र में भाई बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक पर्व भैया दूज उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान कस्बे में मिठाईयों और फलों की दुकानों पर भीड़ का नजारा देखने को मिला। कस्बे की मुख्य बाजार से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों ने भाइयों के घर पहुंचने के बहनों के अरमानों पर पानी फेरने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर में यहां से आवागमन सुचारू हो गया। भैया दूज की सुबह होते ही बहनों ने भाइयों के घर पहुंचने को तैयारियां शुरू कर दी। क्षेत्र के गांव नगरिया कलां, कबरा किशनपुर, बरीपुरा, रजपुरा कस्वापुर, मोहम्मदपुर, बालपुर समेत क्षेत्र में भैया दूज का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया। सेंथल कस्बे में गुरुवार को भैया दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिए। सुबह से ही बाजार गुलजार रहे। फलों और मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। वही फरीदपुर नगर से लेकर देहात तक घर-आंगन में पूजा, तिलक और उपहारों के बीच भाई-बहन के रिश्ते का त्यौहार हर और नजर आया। दुकानों पर सज-धजकर आई महिलाओं और किशोरियों की भीड़ लगी रही। बहनों ने भाइयों की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की।।
बरेली से कपिल यादव
