बरेली। जनपद मे बुधवार की सुबह रिमझिम बारिश के साथ हुई। नौ बजे के बाद तेज बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे पहले सोमवार को रिमझिम तक सिमटे बादल मंगलवार रात भर रुक-रुककर भिगोते रहे। बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। वहीं जलभराव आफत बन गया। 24 घंटे में 27 मिमी बारिश हुई है। मंगलवार की सुबह आसमान साफ रहा। तेज धूप से अधिकतम पारा सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शाम छह बजे तक लोग पसीने से तरबतर होते रहे। रात आठ बजे के बाद घने बादल घिरे। तेज हवा चली और करीब नौ बजे बारिश शुरू हुई। दस मिनट तक हुई बारिश ने उमस से राहत दिलाई। फिर कुछ देर बाद रिमझिम हुई। यह सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा। बुधवार की सुबह स्कूली बच्चे रिमझिम बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे। बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार रात का तापमान पारा 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 87 फीसदी तक जा पहुंचा। मौसम विभाग ने 48 घंटे तक हल्की और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।।
बरेली से कपिल यादव