जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में आज देर शाम बदमाशो ने मामूली विवाद में एक दलित युवक को चाकू से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। सरे बाजार हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही यूपी 100 की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के गैरी खुर्द गांव के निवासी नन्दलाल गौतम का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक गौतम हैदरपुर बाजार में एक टेंट हाउस की दुकान पर काम करता था। आज रात करीब आठ अभिषेक बाजार में गोलगप्पा खाने के लिए गया था। इसी बीच वहां पर खड़े कुछ युवको से उसका विवाद हो गया। विवाद में बदमाशो ने उसे जमकर मारने पीटने के बाद उसे चाकू मार दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बाजार में हत्या होने से पूरे बाजार की दुकाने बंद हो गयी। पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही यूपी 100 की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
जौनपुर से संदीप सिंह की रिपोर्ट