शराब बंदी को लेकर भासपा की बैठक संपन्न

आजमगढ़- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अल्पसंख्यक कार्यालय पर बैठक हुई, बैठक में शराबबंदी को लेकर चर्चा की गई। जनपद बलिया में महिला महा सम्मेलन जो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राधिका वर्मा द्वारा आयोजित की गई है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और इसमें सुविधाओं को उपलब्ध कराने की विषयपर विचार विमर्श हुआ। बैठक में प्रदेश महासचिव चंद्रजीत राजभर ने कहा कि शराबबंदी को लेकर यह महिला महा सम्मेलन प्रदेश की दिशा बदल कर के रख देगा, इस सम्मेलन से शराबबंदी का शंखनाद गुर्जर का प्रदेश से लेकर देश तक इसकी आवाज जाएगी। सैयद काजी अरशद, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक ने कहा कि शराबबंदी कानून लागूकरने के लिए आज लाखों की संख्या में जनपद बलिया में महिलाएं अपनी आवाज उठाएगी, कि उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी कानून लागू किया जाए। बगल के प्रदेश बिहार में शराबबंदी कानून लागू की गई है गुजरात में शराबबंदी कानून लागू की गई है, इस तरह से देश के सात राज्यो में शराबबंदी कानून लागू है, उत्तर प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू क्यों नहीं है , इसी को लेकर के महिला महा सम्मेलन जनपद बलिया में और जनपद आजमगढ़ में होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा की शराब के सेवन से काफी जाने जा रहे हैं अभी कुछ समय पहले आजमगढ़ में लगभग 30 लोगों से अधिक की जान शराब के सेवन से चली गई, परंतु सरकार ने शराबबंदी कानून लागू करने कीओर देखा तक नहीं। देश के अंदर दो तरह का कानून लागू करना ठीक नहीं है, डॉक्टर एलवी राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह रैलीसमाज और सरकार के बीच एक नया संदेश लेकर के जाएगी और सरकार को शराबबंदी कानून लागू करना होगा। इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सैयद असगर मेहंदी, विधानसभा अध्यक्ष सगड़ी महमूदाबाद प्रधान, सैयद जमील हैदर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साजिदखान एडवोकेट, काजी असद, अजय कुमार ओझा एडवोकेट, शमीम अहमद, मुन्ना राजभर जिला सचिव, संजय राजभर जिला महासचिव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।