बरेली। जनपद मे दो बच्चों के पिता की फेसबुक पर युवती से मुलाकात हुई। इस दौरान बातों के सिलसिले के बीच दोनों की दोस्ती प्यार मे बदल गई। तभी कुछ दिन पहले युवक अचानक लापता हो गया। जिसके बाद उसकी बीबी ने थाना मे पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोप है कि पुलिस सिर्फ टालमटोल करती रही। वही शुक्रवार को महिला ने अनहोनी की आशंका जताते हुए एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार थाना बारादरी क्षेत्र के डोहरा गौटिया निवासी सम्राट अशोक श्यामगंज मे एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। इसी बीच सम्राट की सीबीगंज थाना के हमीरपुर गांव मे रहने वाली युवती अंशु के साथ फेसबुक पर दोस्ती हो गई। बातचीत के बाद धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार मे तब्दील हो गई। जिसकी भनक युवती के परिवार वालों को लग गई। आरोप है कि इसके बाद युवती के भाई, पिता, मां, मौसा और एक अन्य ने बीती छह मार्च को सम्राट का अपहरण कर उसे गायब कर दिया। जिसके बाद से उसका कोई पता नही चल पा रहा है। इसकी शिकायत सम्राट की पत्नी रेखा ने सीबीगंज और बारादरी थाने मे की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। शुक्रवार को लापता सम्राट की पत्नी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पति को बरामद करने की गुहार लगाई है। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि युवती के घरवाले पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। ऐसे मे वह अपनी दो बच्चियों को लेकर कहां जाए।।
बरेली से कपिल यादव